ऑर्गन ट्रांसप्लांट का निशुल्क उपचार

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में मिलता है 10 लाख तक का का इलाज फ्री

4 बोनमैरो ट्रांसप्लांट , 58 के अंग प्रत्यारोपण

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है । प्रदेशवासियों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ गहलोत सरकार निर्णय ले रही है ।जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचने से अब प्रदेश का हर परिवार चिरंजीवी परिवार बन रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिरंजीवी योजना में शामिल प्रत्येक परिवार को 1000000 रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ अंग प्रत्यारोपण, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, पॉपुलर इन प्लांट, ब्लड प्लेटलेट्स,प्लाजमा, ट्रांसफ्यूजन सिंबोसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथी ऑर्गन ट्रांसप्लांट के पैकेज भी शामिल कर लिए गए हैं। इससे 3 महीने नहीं 4 बोन मेरो ट्रांसप्लांट, 58 लोगों में अंग प्रत्यारोपण कराएं,एवं अट्ठारह को काक्यूलर इनप्लांट सफलतापूर्वक हो चुके हैं और यह इन मरीजों के लिए नए जीवन के समान है । मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की योजना की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को दें ,जिससे राजस्थान के सभी परिवार चिरंजीवी परिवार बन जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.