जयपुर। सीएचए की सरकार से वार्ता विफल होने के बाद राज्यसभा सांसद डॅा. किरोड़ी लाल मीणा हजारों सीएचए कार्मिकों के साथ धरने पर बैठ गए है। मीणा और सीएचए कार्मिकों को समर्थन देने बीजेपी नेता पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ और प्रवक्ता रामलाल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए है। दरअसल शासन सचिवालय में सीएचए प्रतिनिधि मंडल और सीएचए अधिकारी डॅा. पृथ्वी के बीच वार्ता विफल होने के बाद हजारों सीएचए के साथ डॅा. किरोड़ी ने मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया । जिन्हें पुलिस ने अजमेर रोड़ पर कोठारी फार्म हाउस पर ही रोक लिया गया। सबको सड़क से हटाकर कोठारी फार्म में बैठा दिया गया है।

राठौड़ और रामलाल शर्मा ने भी सीएचए की मांगों का समर्थन किया है। इसके साथ ही डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इनकी मांगे जायज और पूरी होने तक वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.