जयपुर – बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पेपर लीक प्रकरण मामले में आरपीएससी के चेयरमैन संजय श्रोत्रिय को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह पेपर आरपीएससी मुख्यालय से ही लिक कर दिए गया हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री को सबसे पहले इस मामले में आरपीएससी के चेयरमैन संजय श्रोत्रिय और इस मामले में लिप्त स्टाफ को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए । इस मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए। बार-बार आरपीएससी परीक्षाएं कराने में असफल हो रही है ।ऐसे में सरकार को जो इस मामले में जो भी दोषी पाए जाते हैं या मास्टरमाइंड है। उनकी संपत्तियां यूपी की तर्ज पर ही ध्वस्त की जानी चाहिए या जब्बत की जानी चाहिए। जो स्टूडेंट्स इस मामले में पकड़े जाते हैं, उनको जीवन भर के लिए आजीवन उनको किसी भी एग्जाम के लिए डीबार कर देना चाहिए और जो टीचर या सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत में पाई जाती है, उनको बर्खास्त करके उनकी संपत्ति जप्त की जानी चाहिए । जब तक इस तरह की कार्यवाही नहीं करेगी यह पेपर लीक प्रकरण सुलटने वाला नहीं है और लाखों युवाओं का भविष्य इसी तरह अंधकार में रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.