मलारना डूंगर (राशिद खान) खबर सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के तारनपुर बजरी नाके पर बीती रात आगजनी और तोड़फोड़ को लेकर है, यहां पर बजरी नाके की कंपनी एलओआई के प्रतिनिधि मनीष कुमार सारस्वत ने बजरी नाके पर तोड़फोड़ कर आग लगाने के मामले में राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सहित चार नामजद और 35 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सांसद और उनके आदमियों पर आगजनी का मुकदमा दर्ज

थानाधिकारी राम राजकुमार मीणा ने बताया कि एलओआई होल्डर मनजीत चावला बनास नदी क्षेत्र मलारना डूंगर के द्वारा रिपोर्ट पेश कर बताया कि लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सहारनपुर गांव में अवैध बजरी की रोकथाम के लिए ऑफिस में नाका बनाया हुआ है। जिस पर बीती रात 11:00 बजे एक कार आरजे यूपी 4050 कार और उसके पीछे 10-12 अन्य गाड़ियों का काफिला आकर रुका जिनमें 30-35 लोग सवार थे। उन्होंने नाके पर तैनात कर्मचारियों साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे वहां मौजूद कर्मचारी लखबीर सिंह, रणजीत सिंह ऑफिस में घुस गए। इसी दौरान डॉ किरोड़ी लाल मीणा की मौजूदगी में आरोपी शाहिद अली करमोदा, फरीद ,बबलू सहित 35 अन्य आरोपियों ने नाके पर बने छप्पर पोस झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया और वहां खड़ी एक कैंपर गाड़ी में भी आग लगा दी। एलओ आई के प्रतिनिधि के मुताबिक 8 से9 लाख रुपये का नुकसान हो गया। प्रतिनिधि सारस्वत ने आरोप लगाया कि डॉ किरोड़ी ने अवैध बजरी रोकथाम के नाकों पर बजरी माफियाओं से मिलकर पूर्व में भी तोड़फोड़ की थी। कर्मचारियों के साथ मारपीट को अंजाम दिया था। जिसके मुकदमा संख्या 213 /2016 चौथ का बरवाड़ा थाने में पंजीबद्ध कराया गया था । वहीं दूसरा मुकदमा वर्ष 2021 में मंडावरी थाने में दर्ज हुआ था । आपको बता देंगे पर आगजनी की घटना में फोल्डर की गाड़ी सहित ना करें उसको कुछ बदमाशों ने कर दिया था। हालांकि किरोड़ी लाल मीणा कहना कि उनका इस आगजनी से कोई लेना देना नहीं है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.