अमर जवान ज्योति पर शहीदों को देगी श्रद्धांजलि

माउंट आबू में ब्रह्मकुमारी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद

जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार से राजस्थान दौरे पर रहेगी मंगलवार को राष्ट्रपति राजभवन में नव निर्मित संविधान उद्यान एवं इससे जुड़े सौंदर्य करण कार्यों का लोकार्पण करेगी। मुर्मू राजभवन में कचौड़ी और सहरिया आदिवासी समूह के साथ संवाद भी करेंगी । राष्ट्रपति मुर्मू प्रातः 11:20 पर स्थापित मयूर स्तंभ फ्लैट पोस्ट गांधी प्रतिमा एवं महाराणा प्रताप की अपने घोड़े चेतक के साथ विभिन्न मुद्रा में स्थापित प्रतिमा का अवलोकन करेगी । इसके पश्चात वे संविधान पार्क का लोकार्पण एवं अवलोकन करेंगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहेंगे । राज्यपाल कलराज मिश्र की अभिनव पहल पर राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां आमजन में संवैधानिक जागरूकता के लिए राजभवन में संविधान पार्क स्थापित किया गया है उल्लेखनीय है कि राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने 26 जनवरी 2022 को राजभवन में संविधान पार्क का शिलान्यास किया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.