जयपुर। बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है। बैठक ओटीएस स्थित सभागार में शुरू हो गई है ।बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्यों से आगामी बजट को लेकर जानकारी ले जाएगी कि बजट में क्या कुछ रखा जाए ,जिससे जनता को उसका लाभ हो और आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेसी सरकार रिपीट हो सके।

मंत्री परिषद की बैठक में सभी कैबिनेट और राज्यमंत्री भाग ले रहे हैं बैठक में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, रसद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा मंत्री प्रसाद लाल मीणा, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश बैरवा ,टीकाराम जूली, पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा ,जलदाय मंत्री महेश जोशी, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, खेल मंत्री अशोक चांदना, जेल और पीडब्ल्यूडी मंत्री भरत जाटव, मंत्री गोविंद मेघवाल, मंत्री शकुंतला रावत ,मुरारी लाल मीणा सभी मौजूद है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं। माना जा रहा है कि बैठक के तुरंत बाद सभी मंत्री अपने-अपने इलाकों में जाएंगे और बजट से पूर्व अपने अपने इलाके के लोगों के विचार लेकर आएंगे, जिन्हें बजट में रखा जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.