जयपुर । राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को अपनी नई कार पर नंबर प्लेट नहीं लिखने और राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पद की नेम प्लेट लगाने पर यातायात पुलिस ने अध्यक्ष गाड़ी का चालान काट दिया। वितरण छात्रसंघ अध्यक्ष ने इसका विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और चालान काटकर हाथ में थमा दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष का चालान काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ दिन पूर्व ही महारानी कॉलेज छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह में निर्मल चौधरी पर महासचिव अमित जाजड़ा ने थप्पड़ जड़ दिया था। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब यातायात पुलिस ने आर यू अध्यक्ष का चालान काटकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया। यातायात नियमों के अनुसार किसी को भी अपनी गाड़ी पर नंबर प्लेट पर के अलावा किसी भी तरह की प्लेट लगाने का अधिकार नहीं है और ऐसा करने पर चालान काटा जाता है लेकिन 65% गाड़ियों पर लोग अपना अपने पद का अपनी जाति और धर्म का नाम लिखकर गाड़ी चलाते हैं पुलिस उन पर भी कार्रवाई करें तो समझ में आता है नहीं तो साफ है कि पुलिस टारगेट करके काम कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.