जयपुर । राजस्थान सरकार द्वारा देश में की जा रही सबसे ज्यादा सफाई कर्मचारी की भर्ती को रद्द कर दिया गया। राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हिरदेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर राज्य के सभी नगरीय निकायों में हो रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं । आपको बता दें कि प्रवेश में हो रही 13000 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर वाल्मीकि समाज पिछल कई दिनों से आंदोलन और सफाई कर्मचारियों की भर्ती में आरक्षण व्यवस्था का विरोध कर रहा था वाल्मीकि समाज का कहना है कि सफाई करना वाल्मीकि समाज का परंपरागत काम है ऐसे में की भर्ती में अन्य समाजों को आरक्षण देना सरासर अन्याय है क्योंकि लोग सफाई कर्मचारी के तौर पर भर्ती तो जाते हैं लेकिन सफाई करने का काम नहीं करता है। वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के लोगों को प्राथमिकता देने वर्षों से सफाई कार्य करने वाले संविदा कर्मचारियों ठेका कर्मचारियों और अन्य वाल्मीकि समाज के लोगों को प्राथमिकता देने की मांग रहा था। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था में जारी भर्ती में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने की मांग कर रहा था। अब सरकार ने इसे स्थगित कर दिया है तो उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकार नए सिरे से भर्ती करेगी इसमें वाल्मीकि समाज के हितों का ख्याल रखेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.