जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर ,उदयपुर, कोटा और अजमेर शहर को सिटी बनाने के लिए 109 करोड रुपए के बजट को मंजूरी दी है ।मुख्यमंत्री की घोषणा से इन शहरों के विकास की बेहतर प्लानिंग एवं प्रबंधन के लिए काम हो सकेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार जोधपुर उदयपुर कोटा और अजमेर शहरों की जियोग्राफी इनफॉरमेशन सिस्टम जीआईएस आधारित 3D सिटी मॉडल विकसित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 106 करोड़ ₹46000लाख के वित्तीय संस्थाओं को मंजूरी दे दी है। इससे शहरों के मास्टर प्लान में लैंड यूज़ प्रस्तावित करना, नई सड़कों, फ्लाईओवर, नई कॉलोनी निर्माण ,विस्तार ,ड्रेनेज प्लान ,सहित विभिन्न कार्यों को धरातल पर उतारने, बड़े पैमाने पर आधारित विकास करने, परिवहन योजना, भूमि नियोजन, नगर नियोजन, इत्यादि के प्रभावी आकलन सिमुलेशन एवं योजना बनाने में आसानी होगी।

106 करोड़ 40 लाख रुपया मंजूर

इन शहरों का वर्चुअल टूर भी किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त राजधारा प्लेटफार्म पर राजस्थान की विभिन्न समय अवधि की सेटेलाइट इमेजरी की रिपोर्टरी तैयार की जा सकेगी। इससे विभिन्न विभागों की आवश्यकता के अनुसार जैसे लैंड यूज़ ,लैंड कन्वर्जन, जलाशयों ,जल स्रोतों एवं वन्य क्षेत्रों में परिवर्तन ,कौशल ,उपज अनुमान शहरों के विकास एवं फैलाव इत्यादि के विश्लेषण में में भी आसानी होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.