सुमेरपुर राजस्थान सरकार के निर्देश पर समरपुर नगर पालिका में 55 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन में गैस चूल्हे सहित दिए गए जिससे बच्चों को गरमा गरम भोजन भरोसा जा सकेगा।

राज्य सरकार की योजनान्तर्गत महिला बाल विकास विभाग की सुमेरपुर परियोजना में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रो पर स्वच्छ ईंधन और स्वस्थ पर्यावरण हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाए पाली राजेश कुमार ,बाल विकास परियोजनाअधिकारी सुमेरपुर भागीरथ चौधरी, एच पी गैस एजेंसी मैनेजर हरीश शर्मा के सहयोग से एक साथ 55 आगनवाड़ी केंद्रों को कनेक्शन वितरित किए।

बाल विकास परियोजना अधिकारी भागीरथ चौधरी ने बताया कि आंगनवाड़ी की प्रदत्त सेवाएं में उन्नत गुणात्मक सुधार हेतु सभी आंगनवाड़ी केंद्रो को गैस सिलेंडर, बर्नर चूल्हा मय रेगुलेटर, सुरक्षा होज एचपी गैस एजेंसी के माध्यम से दिए जा रहे है । जिससे आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शाला पूर्व शिक्षा लेने वाले तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों के पोषण में सुधार हेतु गरम पोषाहार खिलाया जायेगा और दैनिक गतिविधियां का बेहतरीन क्रियान्वन हो सकेगा

कार्यक्रम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी हंसराज पंवार, सहायक लेखाधिकारी हीना सोलंकी, वरिष्ठ लिपिक करण सिंह देवड़ा, महिला पर्यवेक्षक संतोष प्रजापत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रतिभा पंवार, योगिता पंवार ,रेखा बैरवा खुश्बू देवड़ा ,संगीता, हवन व अन्य सुमेरपुर प्रथम व सुमेरपुर सेकंड व सांडेराव की समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.