
जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार और वर्तमान में जी डिजिटल मीडिया के नेशनल हेड मनोज माथुर का नोएडा में हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। मनोज माथुर लंबे समय से मैसेज जी मीडिया में कार्यरत थे वह की न्यूज़ राजस्थान की न्यूज़ एडिटर भी रहे। उससे पूर्व में ईटीवी राजस्थान ,न्यूज़ इंडिया में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं । उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ,भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया । मनोज माथुर के निधन पर पत्रकारिता जगत में शोषण की लहर छा गई । पिंक सिटी प्रेस के अध्यक्ष साधारण शर्मा ,महामंत्री महासचिव रामेंद्र सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश मीणा ,पूर्व अध्यक्ष एलएल शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहरा, पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक, पूर्व अध्यक्ष किशोर शर्मा ,पत्रकार संघ जार के अध्यक्ष राकेश शर्मा, पत्रकार संघ श्रमजीवी के अध्यक्ष हरीश गुप्ता समेत गई पत्रकार नेताओं ने भी निधन पर शोक व्यक्त किया ।