भीनमाल/धोरीमन्ना/लूणी/ब्यावर।
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा है कि आजकल कांग्रेस में गारंटियों का दौर चल रहा है।2018 के वादे पूरे नहीं हुए तो जनता को मूर्ख बनाने के लिए अशोक गहलोत अब गारंटी लायें हैं।लेकिन जनता जान गई है कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफी का वादा पूरा नहीं हुआ।बेरोज़गारों को नौकरी नहीं दी।गहलोत सरकार में 1 लाख 37 हज़ार सरकारी भर्तियाँ हुई।जिसमें से 1 लाख 20 हज़ार भर्तिया हमारी सरकार की थी। मतलब गहलोत सरकार ने कुल 17 हज़ार सरकारी भर्तियाँ की।


उन्होंने कहा कांग्रेस मतलब झूठ की गारंटी,कांग्रेस मतलब महिला अत्याचार की गारंटी,कांग्रेस मतलब दलित अत्याचार की गारंटी ,कांग्रेस मतलब पेपरलीक की गारंटी कांग्रेस मतलब भय,भूख और भ्रष्टाचार की गारंटी,कांग्रेस मतलब बेरोज़गारी की गारंटी और कांग्रेस मतलब हार की गारंटी,जबकि भाजपा मतलब महिला सुरक्षा की गारंटी,भाजपा मतलब भ्रष्टाचार मुक्त शासन की गारंटी,भाजपा मतलब जीरो पेपर लीक की गारंटी,भाजपा मतलब भेदभाव रहित विकास की गारंटी,भाजपा मतलब हर हाथ को काम की गारंटी,भाजपा मतलब हर सिर को छत की गारंटी भाजपा का मतलब जीत की गारंटी।वे भीनमाल में भाजपा प्रत्याशी पूरा राम चौधरी,धोरीमन्ना में गुड़मलानी प्रत्याशी केके विष्णोई,लूनी प्रत्याशी जोगा राम पटेल व ब्यावर प्रत्याशी शंकर सिंह रावत के समर्थन में आयोजित सभाओं में बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि एक तरफ़ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का भला किया,वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग का जीवन बदहाल किया।बिजली तंत्र पूरी तरह से फेल होगया।फ़्यूल सरचार्ज के नाम पर साढ़े 56 करोड़ की वसूली की।बाद में 100 यूनिट बिजली फ्री की।एक जैब से पैसा निकाला और दूसरी में डाल दिया।19 बार पेपर लीक होने से 70 लाख युवा प्रभावित हुए।युवा आत्महत्या कर रहें हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.