कठूमर। ( दिनेश लेखी) उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जहाडू में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत कैंप सरपंच धपली प्रहलाद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ग्राम विकास अधिकारी किशन मीणा ने बताया कि शिविर के दौरान आवासीय पट्टा ,प्रधान मंत्री आवास योजना, जन्म मृत्यु पंजीकरण, बिजली विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग  सहित कई विभागों की समस्याओं को समाधान किया गया । शिविर में 22 विभागों ने अपने अपने विभाग से संबंधित कार्य किए। इधर कनिष्ठ सहायक रामनरेश ने बताया कि जहाडू ग्राम पंचायत शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी कठूमर विकास अधिकारी एवं तहसीलदार कठूमर द्वारा 70 पट्टे, 15 जन्म प्रमाण पत्र एवं पांच विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गए। पंचायत के निवासियों को मौके पर ही 70 पट्टे उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा, विकास अधिकारी समयसिंह मीना, सरपंच ढपली प्रहलाद ने मौके पर ही लाभार्थियों को वितरित किए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.