जयपुर। लंबे समय से राजस्थान में चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद पर जल्द ही विराम लगने वाला है। बार-बार दिल्ली- जयपुर के बीच चक्कर काटने का सिलसिला आने वाले एक – दो दिन में ही रुकने वाला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल विस्तार के साफ संकेत आज इशारों ही इशारों में संकेत दे दिया कि अब मंत्रिमंडल विस्तार कभी भी हो सकता है। दिन में उन्होंने शिक्षक दिवस समारोह में भी इस बात के संकेत दिए कि हो सकता है कि शिक्षा मंत्री के तौर पर गोविंद सिंह डोटासरा का ये भाषण आखिरी हो। इसी तरह से उन्होंने शासन सचिवालय में कर्मचारी संगठन के शपथ ग्रहण समारोह में साफ कहा कि यदि उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह पूर्व में रख दिया होता तो हो सकता था राजस्थान सरकार में भी मंत्रिमंडल विस्तार पहले ही हो सकता था। अब आपका शपथ ग्रहण समारोह हो गया हो सकता है राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार भी जल्द हो जाए। मुख्यमंत्री गहलोत का मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इससे ज्यादा साफ संकेत हो नहीं सकता। साफ है कि एक – दो दिन में ही मंत्रिमंडल विस्तार हो जाए। आज होने वाली मंत्रिमंडल और कैबिनेट की बैठक में ही मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए जाए और मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय कर दी जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.