जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल से 4 रुपये प्रति लीटर और डीजल से 5 रुपए प्रति लीटर वैट घटा दिया है। ये निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। आपको बता दे कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल से वैट घटाया था। इसके बाद से लगातार गहलोत सरकार पर पेट्रोल – डीजल से वैट घटाने का दबाव था। इससे पूर्व उऩ्होने केंद्र सरकार से पेट्रोल – डीजल से सैस घटाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री लगातार इसे जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर रहे है। राज्य में इससे राज्य सरकार को करीब 3500 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा। लेकिन इससे सूबे की जनता को सीधा सा लाभ होगा। पेट्रोल- डीजल एसोसिएशन की बिक्री पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा था लेकिन अब राज्य में वैट घटाने से यहां भी पेट्रोल – डीजल की बिक्री बढ़ेगी। विपक्ष भी लगातार सरकार पर दबाव बना रहा था। गहलोत ने दो दिन पूर्व भी इस बात के संकेत दिए थे कि जल्द ही जनता को राहत देने का प्रयास करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.