नसीराबाद। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ रहे सचिन पायलट का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार का निर्णय पार्टी आलाकमान और सरकार को करना है। इस बारे में वह कुछ नहीं कहेंगे । यह बात पायलट ने नसीराबाद में पत्रकारों को कही। पायलट ने कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है और पेट्रोल डीजल के साथ-साथ खाद्य वस्तुओं के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं । महंगाई के चलते आम आदमी की कमर टूट गई है और आम आदमी हताश और परेशान है। कांग्रेस पार्टी 14 नवंबर से प्रदेश भर में जन जागरण अभियान चला रही है, प्रभात फेरिया निकाल रही है और महंगाई के खिलाफ अन्य केंद्र सरकार को जगाने का काम किया है और उसमें हमें सफलता भी मिल रही है । नेता भाषण दे रहे हैं और जनता महंगाई से त्रस्त है। ऐसे हैं हमें जनता को साथ लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है जिससे महंगाई पर अंकुश लग सके। इससे पूर्व उनका नसीराबाद पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत भी किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.