धौलपुर। जिले के बाड़ी कोतवाली थाने के उप निरीक्षक भगवान सिंह को एसीबी ने ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक ने परिवादी से मुकदमे से नाम वापस हटाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी । इसी में पुलिस थाने में ही आरोपी उप निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसी बीच कार्यालय में एसीबी के एडिशनल एसपी अमर सिंह ने बताया कि परिवादी गया प्रसाद पुत्र सोनाराम निवासी कायस्थ पाड़ा बाड़ी ने एसीबी में कार्यालय में 24 नवंबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी।

मुकमदमें से नाम हटाने की एवज में मांगी रिश्वत

शिकायत में बताया कि बाड़ी कोतवाली थाने में तैनात पुलिस उप निरीक्षक भगवान सिंह पुत्र दौलत सिंह परिवादी एवं उसके परिजनों का मुकदमे में से नाम हटाने की एवज में ₹50,000 की रिश्वत मांग रहा है । जबकि ₹5000 उप निरीक्षक पूर्व में भी उनसे ले चुका है। उनकी शिकायत के बाद एसीबी ने उक्त प्रकरण का सत्यापन कराया जो सही पाया गया । इसके बाद आरोपी उप निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया। एसीबी की टीम शनिवार को कोतवाली थाना पुलिस के पास शिव मंदिर के नजदीक से आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी जेब से रिश्वत के ₹50 हजार रुपये की राशि भी बरामद की । एसीबी ने अनुसंधान के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसे एसीबी न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर लेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.