उदयपुर । थाना मावली क्षेत्र के सालेरा खुर्द गांव में एक दलित युवक की ( बिंदोरी) बिन्दौली को सुरक्षित निकलवा कर, बिन्दौली में व्यवधान पैदा करने वाले 6 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

मावली के थानाधिकारी चंद्रशेखर पिलानिया को सूचना मिली कि सालेरा खुर्द गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने मेघवाल समाज की बिंदोरी को रोकने का प्रयास किया है। सूचना पर थानाधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मौके की स्थिति के बारे में उच्चाधिकारियों को बताया जिस पर एसपी मनोज कुमार , पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला , हनुमान सिंह भाटी , वल्लभनगर बुद्धाराम, थानाधिकारी फतहनगर घासा, मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बंदौली को सुरक्षित निकलवाया । उदयपुर एसपी मनोज शर्मा ने बताया कि दूल्हे के पिता रतनलाल मेघवाल ने मौके पर ही रिपोर्ट दी थी कि इनके बेटे नरेंद्र कुमार की शादी है। आज बेटे को घोड़ी पर बिठाकर बिंदौली निकालकर साथ साथ चल रहे थे। जैसे ही बिंदौली चारभुजा जी के मंदिर के पीछे पहुंची तो स्थानीय 9-10 लोगों ने बिंदोली को रुकवाने का प्रयास किया। दुल्हे को घोड़ी से उतारने का प्रयास किया । जिस पर पुलिस को सूचना दी गई और उसने तुरंत मौके पर पहुंचकर बिंदोली को सुरक्षित निकालवाया। पुलिस ने घटना के आरोप में दबिश देकर मावली इलाके के ही आरोपी दिनेश पुत्र भैरूलाल जाट , भैरूलाल पुत्र मांगीलाल, सुरेश पुत्र भैरू लाल , नरेश पुत्र बाबूलाल , विनोद पुत्र भैरू लाल, प्रेम पुत्र चतुर्भुज सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.