जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के लिए इआरसीपी नहर परियोजना जीवनदायिनी साबित हो सकती है। राजे ने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान नहर परियोजना से जयपुर, अजमेर , कोटा, झालावाड़ ,बूंदी,बारां भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर ,दौसा धौलपुर समेत कई गांवों में पेयजल ओर सिंचाई की व्यवस्था हो सकती है। राजस्थान की बहुत बड़ी आबादी की समस्या निपट सकती है। वे जयपुर में एक होटल में आयोजित बिल्डर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पद से बोल रही थी। राज्य ने कहा कि 13 जिलों के लिए बनी इस परियोजना का समय पर पूरा होना जरूरी है, नहीं तो इसकी लागत और खर्चा दोनों बढ़ जाएगी।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और यूनुस खान भी मौजूद रहे। राजा ने कहा कि हमने जयपुर में मेट्रो को गति दी ,वहीं मेट्रो की फेस सेकंड को भी अंतिम रूप तक पहुंचाने का प्रयास किया । राजस्थान के बाड़मेर में लग रही रिफाइनरी को भी हमने आगे बढ़ाया। जिससे राजस्थान में हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है, वही करोड़ों के राजस्व की भी प्राप्ति होगी। राजे ने एसोसिएशन से जुड़े सभी लोगों से मजदूरों और श्रमिकों के विकास के लिए बनी योजनाओं का लाभ उठाने और उनसे जुड़ने की अपील की। साथियों ने कहा कि आप लोगों ने करोना काल में प्रदेश की जनता और देश की गरीब जनता के साथ जो सहयोग किया है उसके लिए सभी लोग आभारी रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.