दुबई। भारत गौरव अवार्ड समारोह दुबई में आयोजित किया गया । इस समारोह में देश व विदेश की नामी हस्तियों को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्कृति युवा संस्था द्वारा यह अवार्ड 2012 से दिया जा रहा है । इस अवार्ड में भारत, ब्रिटेन ,अमेरिका, न्यू जर्सी, पेरिस, मलेशिया,दुबई सहित कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस इस अवसर पर डायरेक्टर जनरल ऑफ यूए एडमिनिस्ट्रेटर ऑफिसर ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन ट्रेड इकोनामिक डेवलपमेंट इन दुबई के शेख अवाद मोहम्मद मुजरीन ने कहा कि भारतीयों ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। समारोह के विशिष्ट अतिथि दुबई के एचएच शेख जुम्मा बिन मकतूम के सीईओ एवं सीनियर एडवाइजर मोहम्मद अल्बन्ना, इटली के रॉयल फैमिली मेंबर और फैशन आइकन टू द वर्ल्ड कंट्री एलेना सैनिक डे बक्शी ,अबू धाबी बैंक के हेड ऑफिस फर्स्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अली, गिविंग बैंक फाउंडेशन की सीईओ एवं फाउंडर मीरा गांधी ने भी सम्बोधित किया। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने की इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के प्रधान संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि यह संस्कृति का आयोजन है। मूसा ने कहा कि दुबई में आकर यह सम्मान समारोह आयोजित करना हमारे लिए गौरव की बात है चीन विभूतियों का आज भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है वह युवा प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करें।

कार्यक्रम का मंच संचालन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर गोविंद पारीक ने किया। और कहा कि इस अवार्ड के माध्यम से विश्व की प्रतिभाओं को अलग पहचान देना है।

ये हुए सम्मानित

इस अवसर पर प्रमुख जैन संत विराग सागर जी महाराज प्रसिद्ध संगीतकार पदम भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट, पदम श्री राम किशोर छिंपा, अक्षय पात्र फाउंडेशन के चेयरमैन पदम श्री मधु पंडित दास ,दुबई से रिजवान साजन ,नवीन शर्मा, विजय सिंह यानी, राजेश भीमसरिया ,दुबई में स्वामीनारायण संस्था के डायरेक्टर ब्रह्मविहारी स्वामी, जैन साध्वी घणी आर्यरिक, स्वस्ति भूषण माताजी, डच बैंक के सीईओ साकेत मिश्रा, प्रसिद्ध व्यवसाई सुब्रत्त्रों पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहे ग्रीन मैन ऑफ इंडिया वीरल देसाई ,वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप भरतिया, राज योगा सेंटर दुबई की डायरेक्टर सिस्टर ज्योति ,निर्भया की मां आशा देवी ,मलेशिया से डॉक्टर अशोक हसमानिस , इंडो न्यूजीलैंड सोसाइटी के चेयरमैन सुनील कौशल, सारंगी वादक उस्ताद अकरम खान, कलावंत वूमेन एंटरप्रेन्योर एंड ग्लोबल आईकन मासूम मीनावाला पेरिस, गुरुद्वारा के संस्थापक सुरेंद्र सिंह कंधारी , शारजाह में फंसे 168 भारतीयों की देश वापसी में अहम भूमिका निभाने वाले जितेंद्र मतलानी, दुबई इंडियन एक्ट्रेस नेट फ्लेक्स फैन सिमा तापरिया,पोलो प्लेयर अश्विनी कुमार शर्मा, मोटिवेशनल स्पीकर पदम श्री गौर गोपालदास को भारत अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी शुभम टेलर को स्पोर्ट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, गोल्ड मेडल और शाल देकर प्रतिभाओं का भारत गौरव के अलंकरण से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत संस्कृति युवा संस्था के सचिव सुनील कुमार जैन, बी. के. पारीक ,सुरेंद्र वर्मा, नम्रता जैन, अजय बंसल ,अनिल जैन राकेश जैन ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.