जयपुर ।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में 16 साल की नाबालिग विमंदित बालिका के साथ हुई कथित दुष्कर्म और प्राइवेट पार्ट को क्षत विक्षत करके जानलेवा हमले की जांच की जांच कराने का निर्णय किया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिए उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया। गहलोत ने कल ही ट्वीट कर कहा था कि वह इस पूरे मामले की किसी भी जांच एजेंसी से जांच कराने को तैयार है । बशर्ते इस पर राजनीति नहीं हो और बालिका को न्याय मिले। परिजनों ने बालिका से हुए दुष्कर्म और मारपीट की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है । इसको गहलोत ने तत्काल स्वीकृति दे दी है ।अब सरकार इस पूरे प्रकरण को केंद्र सरकार को सीबीआई जांच के लिए भेजेगी।

पूर्णिया

पूनिया और किरोड़ी मीणा ने भी की थी सीबीआई जांच की मांग

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राज्यसभा सदस्य डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने भी इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी और मांग नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी । ऐसे में राज्य सरकार ने इस पूरे प्रकरण को सीबीआई के सुपुर्द करने का निर्णय किया है। जैसे दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा ।सच्चाई लोगों के सामने आ सकेगी और दोषियों को सजा मिल सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.