जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है की ये बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच को साकार करने वाला और आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला है। यह बजट गरीब ,गांव और किसान को समर्पित है। जो महंगाई को कम करने वाला, रोजगार में वृद्धि करने वाला और किसान के हाथ मजबूत करने वाला है । इसके लिए पीएम के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई ।

उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत को समर्पित है ,जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला है ।इससे शहरी विकास को भी गति मिलेगी । इस बजट ने साबित कर दिया है कि हमारे प्रधानमंत्री जी की सोच महान है ,जिनके मन में गांव के साथ किसान हैं। राजे ने कहा कि यह बजट सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को साकार करेगा । इससे किसानों की आय दोगुना करने के संकल्प का मार्ग प्रशस्त होगा । साथ ही यह बजट देश में विकास एवं समृद्धि के नए युग की शुरुआत करने वाला सिद्ध होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.