जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अर्थव्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझकर वित्तीय जागरूकता वित्तीय जागरूकता लाना चार्टर्ड अकाउंटेंट का महत्वपूर्ण काम है। सीए की ऑडिट को हमेशा विश्वसनीय माना जाता है क्योंकि यह काफी जांच परख कर बनाई जाती है ।ऐसे में चार्टर्ड अकाउंटेंट की जिम्मेदारी है कि वह अपनी विश्वसनीयता कायम रखते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करें। गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से कांफ्रेंस के माध्यम से आईसीएआई सेंटर इंडिया रीजनल काउंसिल के क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि हाल ही में आयोजित बजट को बैठक में राज्य स्तरीय परामर्शदात्री समिति से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने कई अच्छे सुझाव दिए। हमारा प्रयास रहेगा कि इन सुझावों का समावेश बजट में हो ताकि उद्यमियों का इसका लाभ मिल सके । गहलोत ने कहा कि देश में संविधान लागू होने से पहले सीएएफ लागू हो गया था। राज्य सरकार सोलर एनर्जी पवन ऊर्जा हाइब्रिड एनर्जी पॉलिसी लेकर आई है। इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाएं एवं प्रदेश के विकास में राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करें ।आईआरसी के चेयरमैन नीलेश गुप्ता ने काउंसिल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। वाइस चेयरमैन अतुल गुप्ता ने बताया कि काउसिल द्वारा एमएसएमई हेल्पलाइन शुरू की गई है। जिसके माध्यम से कोई भी बेरोजगार सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकता है। कार्यक्रम में काउसिल के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार जैन और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.