मृतकों में डॉक्टर की पत्नी और बच्चे भी शामिल

मृतकों में डॉक्टर की पत्नी और बच्चे भी शामिल

दोस्त राजेश उनकी पत्नी और बच्चे की भी मौत

पंजाब। पंजाब के रूपनगर में सोमवार को एक सड़क हादसे में सीकर के रहने वाले 2 परिवारों के 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । पुलिस सूत्रों के अनुसार रींगस के डॉक्टर सतीश पूनिया उनकी पत्नी शिक्षिका सरिता पूनिया, उनके बच्चे और उनके दोस्त राजेश देवंदा उनकी पत्नी और बच्चे अपनी कार से भाखड़ा नहर की पुलिया से गुजर रहे थे, उस समय उनकी कार को एक बस ने टक्कर मार दी, जिसके चलते बस घलोनी के पास अहमदपुर ललितपुर से नीचे नहर में गिर गई। कार डूबने और टक्कर लगने से सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

भाखड़ा नहर में गिरी कार

यह दिल दहलाने वाला हादसा घलोनी के पास अहमदगढ़ पुल पर हुआ। जहां निजी बस ने ओवरटेक करते हुए क्रेटा कार को टक्कर मार दी। टक्कर से कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार रेलिंग तौड़ती हुई भाखड़ा नहर में जा गिरी। राजस्थान नंबर की क्रेटा कार को हाइड्रा मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। साथ ही शवों को भी बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान आई सीकर के बोरिया गांव के निवासी डॉ सतीश पूनियां, राजेश देवंदा और उनके परिवार के तौर पर हुई। पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है। जैसे ही घटना की जानकारी सीकर के डॉक्टर सतीश पूनिया और राजेश के परिवारों को मिली दोनों परिवारों में चीत्कार मच गया । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल। परिजन पंजाब के लिए रवाना हो गए । घटना की जानकारी मिलने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया और हादसे पर गहरी संवेदना जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.