जयपुर ।प्रसिद्ध उद्योगपति और जी मीडिया समूह के मालिक सुभाष चंद्रा भारतीय जनता पार्टी के दूसरे राज्यसभा उम्मीदवार होंगे ।इसकी घोषणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने की ।अब तक सुभाष चंद्रा के निर्दलीय लड़ने की चर्चाएं जोरों पर थी और देर रात तक तो सुभाष चंद्रा ने इस बात से इनकार भी कर दिया था। फिर उनकी बीजेपी के समर्थन से चुनाव लड़ने की चर्चाएं थी लेकिन आज सवेरे डॉक्टर सतीश पूनिया ने स्पष्ट कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी के पहले उम्मीदवार डॉ घनश्याम तिवारी होंगे और दूसरे उम्मीदवार सुभाष चंद्रा होंगे । जाहिर सी बात है की अब भारतीय जनता पार्टी खुलकर सुभाष चंद्रा के लिए वोट मांगेगी और सुभाष चंद्र भी भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हो गए हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के पास घनश्याम तिवारी को वोट देने के बाद 30 वोट ही बचते हैं ऐसे में 11 वोटों का जुगाड़ करना होगा? यदि सतीश पूनिया कांग्रेस के नाराज विधायको अपने पक्ष में लाने में कामयाब होते हैं तो श्री सुभाष चन्द्रा फाइट में आ सकते हैं । क्योंकि सुभाष चंद्रा को भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद हो सकता है अब आरएलपी भी उन्हें वोट नहीं दें। यदि सुभाष चंद्र निर्दलीय चुनाव लड़ते तो हो सकता था आरएलपी उनके समर्थन में खुलकर आ जाती और उन्हें वोट देती। अब इसमें थोड़ा संशय हो गया है। हालाकी सुभाष चंद्रा खजाने का मुंह खोल सकते हैं और निर्दलीय विधायकों को बीजेपी और आरएलपीपी के विधायकों को अपने पक्ष में लामबंद करने का प्रयास करेंगे। बीजेपी भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती क्योंकि इससे पूर्व ओंकार सिंह लखावत के समय बीजेपी बुरी तरह मात खा चुकी है। इस बार भी सुभाष चंद्रा के हारने की पूरी पूरी संभावना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.