जयपुर। राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हर कदम फूंक फूंक कर रख रही है। 4 सीटों पर जैसे ही कांग्रेस ने 3 और 2 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं ।अब संघर्ष बढ़ गया है। हालांकि सुभाष चंद्रा को भारतीय जनता पार्टी ने निर्दलीय के तौर पर उम्मीदवार बनाया है। लेकिन जग जाहिर है कि वे भाजपा समर्थित राज्यसभा प्रत्याशी है। ऐसे में चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपनाए जाने हैं ।इन्हीं से बचने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों की बाड़े बंदी का निर्णय लिया है । विधायक उदयपुर के लिए रात्रि भोज के बाद सीएमआर से ही रवाना होंगे। वहां उदयपुर के उसी होटल में ठहरेंगे जिसमें कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ था। गोविंद सिंह डोटासरा सचिन पायलट वहीँ डटे रहेंगे। बताया जा रहा है कि 50 – 60 विधायक रात में ही रवाना हो जाएंगे। अन्य विधायक कल पहुंचेंगे।

निर्दलीय विधायक भी उदयपुर होटल में ही रहेंगे

कांग्रेस को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक भी उदयपुर होटल में ही रहेंगे । इस बीच महुआ के विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने खुलकर कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर दी है । उन्होंने कहा है कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कहने पर राज्य सभा में वोट देंगे ।ओम प्रकाश हुड़ला को लेकर लगातार इस बात के कयास बाजी लगाई जा रही थी वे बीजेपी समर्थित सुभाष चंद्रा को वोट दे सकते हैं। लेकिन अब खुद हुड़ला ने प्रेस कॉन्फस करके कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.