जयपुर। डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने राजनीतिक जीवन में बहुत मेहनत की और बहुत कुछ कमाया। मेहनत को खुद ने ही बर्बाद कर दिया। मुझे इस बात की पीड़ा होती है कि उन्होंने समाज के युवाओं को अपराध की तरफ धकलेने का काम किया। समाज के साथ बुरा किया है। उनके इस आचरण के कारण उनकी न पार्टी में इमेज बची है और समाज में और न ही क्षेत्र में उनकी इमेज बची है। मेरी तबीयत खराब है लेकिन इस बीच मुझे सीबीआई के जो नोटिस आए है उनका स्वास्थ्य ठीक होने पर जवाब दूंगा। लेकिन उस केस में मेरी कोई गलती नहीं है। फिर भी लगता है कि मेरी कोई गलती है तो मुझे सजा मिलनी चाहिए।

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनने पर वोट दूंगा

पार्टी यदि डॅा. किरोड़ी लाल मीणा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाती है तो ओम प्रकाश हुड़ला प्रस्तावक भी बनेंगे और उन्हें वोट भी देंगे। इस बात पर भाजपा को विचार करना चाहिए।

चिकित्सा मंत्री ने जाना हाल

ओम प्रकाश हुड़ला की तबीयत खराब होने पर राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने फोन पर स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं राज्य के होमगार्ड एवं जेल मंत्री भजन लाल जाटव ने घर आकर मेरे समाचार लिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.