जयपुर । राजस्थान में राज्यसभा चुनाव होने जा रहे है। राजस्थान में चार सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है और 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के बीच एक दूसरे विधायक तोड़ने की संभावनाएं देखी जा रही है। कांग्रेस नेताओं की फूट का फायदा बीजेपी उठाने की सोच रही है। कांग्रेस को लग रहा है कि उन्हें बीजेपी की गुटबाजी का लाभ मिल सकता है। यानी की भरोसा किसी को किसी पर नहीं है। बीजेपी और कांग्रेस को दोनों को ही लगता है कि उनके विधायकों में सेंधमारी हो सकती है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों ने ही अपने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर ली है।

भाजपा के विधायकों को जयपुर के जामडोली स्थित एक होटल में ठहराया है। यहां पर बीजेपी के नेताओं के अलग-अलग सत्रों में कई प्रशिक्षण केंप होंगे। विधायकों को राज्यसभा में कैसे वोट देना है। इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी ।उसके लिए करीब 65 विधायकों को दो बसों के माध्यम से होटल पहुंचाया गया। कुछ विधायक पारिवारिक कारणों से कैंप में नहीं पहुंचे। वे भी कल तक होटल पहुंच सकते हैं । नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि दोनों सीटों के लिए हम आश्वस्त है। कांग्रेस को डर है जो अपने विधायकों को बाड़ेबंदी में रख रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.