सुसाइड नोट में एसडीएम सहित अन्य पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

सीकर। खबर सीकर के खंडेला से हैं जहां एडवोकेट हंसराज मावलिया ने एसडीएम कोर्ट में पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली । आग लगने के बाद वकील ने एसडीएम को भी गले लगाने का प्रयास किया । वहीं एसडीएम ने वकील को आग से बचाने का प्रयास भी किया ।इस दौरान एसडीएम के हाथ भी झुलस गए। वकील को झुलसने पर गंभीर हाल में जयपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान वकील ने एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि वकील रानोली थाना क्षेत्र के नांगल अभयपुरा का रहने वाला था और पिछले 10 साल से एसडीएम कोर्ट खंडेला में ही प्रैक्टिस कर रहा था । वकील ने आत्मदाह क्यों किया है पुलिस इसके बारे में जानकारी जुटा रही है।

एसडीएम सहित अन्य पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

पुलिस के अनुसार वकील के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें मृतक वकील ने एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर वकील के परिजनों और अन्य वकीलों से भी घटना की जानकारी जुटा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस ने सुसाइड नोट को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन लोगों का कहना है कि यदि कोई मामला नहीं होता तो कोई आदमी एसडीएम कार्यालय में आकर ही क्यों जान देता। इसका मतलब है कि इस आत्मदाह के पीछे एसडीएम कार्यालय से कोई न कोई लिंक अवश्य है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.