चार जिलों में ढाई हजार से ज्यादा शराबी और शराब बेचने वाले गिरफ्तार

आपराधिक और एक्साइज एक्ट में की कार्रवाई

जयपुर। राजधानी जयपुर में रात 8:00 बजे बाद शराब के ठेकों के बाहर शराब बिक्री को लेकर A1 टीवी चैनल पर दिखाई गई खबर के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल जयपुर सहित पूरे प्रदेश में रात्रि 8:00 बजे बाद शराब के ठेकों पर शराब बेची जाने जानकारी सामने आ रही थी। इस पर एवन टीवी ने एक मुहिम चलाकर कई ठेकों पर रात में 8:00 बजे बाद भी शराब की बिक्री की खबर दिखाई थी। इस खबर के प्रसारण के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात 8:00 बजे बाद एक साथ शराब ठेकों पर रेड की जाए । पुलिस ने एक साथ गुरुवार को ताबड़तोड़ कार्यवाही की । लांबा ने बताया कि एक साथ की गई इस कार्यवाही से एक ही दिन में 450 से ज्यादा अवैध रूप से शराब बेचने वाले और शराबियों को गिरफ्तार किया गया।

चार जिलों में ढ़ाई हजार गिरफ्तार

पुलिस ने अलग-अलग शराब ठेकों के बाहर रेड मारी तो रात 8:00 बजे बाद ठेकों के बाहर ही शराब की बिक्री की जा रही थी । जिन्हें पुलिस ने एक्साइज एक्ट और अन्य आपराधिक धाराओं में गिरफ्तार किया गया। अब तक चार जिलों में पुलिस में अवैध शराब बेचने शराब पीकर नशा करने, रात्रि में उत्पात मचाने, शराब के ठेकों पर झरोखों में शराब बेचने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई में ढ़़ाई हजार अवैध शराब विक्रेताओं और शराबियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि देर रात तक शराब पीकर उत्पात मचाने ,चैन स्नेचिंग, लूटपाट, मारपीट के मामले सामने आ रहे थे। इसलिए पुलिस अब इस मुहिम को समय – समय पर चलाएगी जिससे शराब रात आठ बजे बाद बिक्री नहीं हो और शराब पीकर कोई सड़क पर भी उत्पात नहीं मचा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.