उदयपुर। नूपुर शर्मा के बयानों का समर्थन करने पर कन्हैया लाल साहू की हत्या करने के मुख्य आरोपी रियाज अतारी का संबंध भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे से था। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें रियाज अतारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का स्वागत करते नज़रआ रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि रियाज अटारी भाजपा से जुड़कर भाजपा के किसी बड़े नेता की हत्या करने के प्रयास में हो ,अब पुलिस उससे इस मामले में इस पक्ष को ध्यान में रखकर भी जांच करेगी। जैसे ही रियाज अतारी की गुलाब चंद कटारिया के साथ फोटो वायरल हुई है ,उसके बाद से भाजपा नेता भी कुछ बोलने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं । हालांकि गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि वह व्यक्तिगत रूप से रियाज को नहीं जानते हैं। अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जरूर उनका स्वागत किया था । इस दौरान कौन उनके साथ थे इसकी जानकारी मेरे पास नहीं है ।उनसे इस मामले की जांच करें और वह भी कोई भी जुड़ा हो तो उसको भी गिरफ्तार करें।

अलप्संख्यक मोर्चा ने किया इंकार

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक ने और महासचिव हमीद खान मेवाती ने एक बयान जारी कर रहा है आरोपी रियाज अतारी का बीजेपी से कोई लेना- देना नहीं है। वह पार्टी का सदस्य नहीं है। किसी कार्यक्रम में बड़े नेता के साथ फोटो खिंचवाने से आप उसे किसी राजनीतिक दल के साथ नहीं जोड़ सकते।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.