जयपुर। बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधाय को ने इन दिनों सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, 2 दिन पहले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का बयान चर्चा में था। तो आज वाजिब अली ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वाजिब ने कहा कि सरकार में बैठे मंत्री ऐसे हैं जिनके डिपार्टमेंट में कोई काम ही नहीं होते। यह मंत्री अपने आप को ऐसे समझ रहे हैं, जैसे जिंदगी भर का पट्टा लिखवा लिया। वाजिब अली ने मंत्रियों पर भी हमला बोला। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला सहित कई मंत्री ऐसे हैं जिनकी मैंने पहले भी कई बार शिकायत की है। बहुत से मंत्री ऐसे हैं उनसे आप जल्दी से मिल भी नहीं सकते। नाम लेने की बात नहीं है लेकिन मंत्रियों का रवैया ऐसा है कि उन्हें लगता है कि जिंदगी भर के लिए मंत्री बन गया। जनता ने उन्हें बनाया है । सरकार रिपीट करने के लिए अकेले सीएम की मेहनत से कुछ नहीं होगा। हम तो मेहनत कर रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं कर रहे हैं, उनका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा । अगर वक्त रहते हैं हमने इन्हें एड्रेस नहीं किया तो बहुत बड़ा नुकसान पूरी सरकार को भुगतना पड़ेगा। वाजिब ने कहा बहुत से मंत्री हैं जिनके डिपार्टमेंट में बड़ी समस्या चल रही है वे जनता के प्रति जवाबदेह हैं। उनसे ना मिल सकते हैं, ना काम होते हैं। शिक्षा विभाग बहुत बड़ी समस्या है । हमारे यहां उर्दू की लेक्चरार पद क्रिएट करने के लिए पिछले 3 साल से लड़ाई लड़ रहा हूं। लेकिन नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा की थी जहां तक 10या 20 बच्चे पढ़ते हैं वहां भी उर्दू मिलेगी। वह नहीं हो पा रहा ।वाजिब अली ने कहा सरकार बनाने में अल्पसंख्यकों का बड़ा रोल है। अल्पसंख्यक की बात करो तो मदरसा बोर्ड तक 2500000 का बजट है। पिछले साल एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ। अल्पसंख्यक वर्ग में 99% वोट सरकार को दिया। उसके बाद में उनके कोई काम नहीं हो रहे। मदरसा पैरा टीचर्स धरने पर बैठे रहे। सालों तक अभी तक संघर्ष कर रहे हैं ।हमारा वादा तो उन्हें नियमित किया जाएगा ।लेकिन कोई राहत नहीं मिली। ब्यूरोक्रेसी में बैठे लोग एक अलग एजेंडा लेकर चलते हैं। उनकी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया। उसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.