सुमेरपुर। राजस्थान सरकार की प्रशासन शहरों के संग अभियान पट्टा वितरण अभियान सुमेरपुर नगर पालिका पट्टा वितरण में अव्वल रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रकाश कुमार डूडी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पालिका को 3000पट्टा वितरण करने का लक्ष्य दिया गया था। इसके तहत अभियान के पहले चरण में 15 जुलाई से चलाए जा रहे हैं अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में पालिका द्वारा निर्देशों के अनुसार चलाए जा रहे केम्पो में दी जा रही छूट दी जा रही है। जिसके चलते घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। जिसमें पट्टा बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे कोई भी पट्टा बनवाने से वंचित नहीं रहे। पट्टा बनाने के मामले में सुमेरपुर नगर पालिका जोधपुर संभाग में पहले नंबर पर और राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर रही है।

अभियान के तहत विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमें कृषि भूमि पर बसी आवासीय कॉलोनियों के 2393 पट्टे वितरित किए। नियम 69 ए के तहत 897 पट्टे व कच्ची बस्ती के 278 पट्टे, स्टेट ग्रांट एक्ट के 318 पट्टे, राजकीय भूमि नियमन के तहत 3, ईडब्ल्यूएस आवंटन 2, पूर्व में जारी पट्टों के समर्पण अन्तर्गत 22, लीज होल्ड से फ्री होल्ड के 87 पट्टे जारी किए गए।

कुल अब तक नगर पालिका ने 4000 पट्टे जारी किए गए, जिससे पालिका को 902.90 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। पालिका द्वारा अभियान में 362 भवन निर्माण इजाजत, 59 नामान्तरण, 31 भूखंडों का उपविभाजन, 8 भू-उपयोग परिवर्तन, 17 खांचा भूमि, जन्म मृत्यु पंजीयन के 589 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है व आगे इसी तरह पालिका द्वारा अभियान में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.