मुख्यमंत्री कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो के लगे नारे

भीड़ के कारण सिविल लाइंस इलाके में लगा जाम

दिनभर पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

पायलट के समर्थकों ने जन्मदिन पर दिखाया दमखम

जयपुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। लोगों की भीड़ के चलते सिविल लाइंस इलाके में पूरे दिनभर जाम की सी स्थिति रही। सचिन पायलट के आवास पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उन्हें शुभकामनाएं देते उनके बंगले पर पहुंच रही थी। लोग उन्हें साफा , तलवार , स्मृति चिन्ह, बुके भेंट कर रहे थे। तो माला पहनाने वालों की रेलमपेल मची थी। बस सचिन पायलट के नारों से समूचा सिविल लाइंस गूंजता रहा। कांग्रेस नेता अपने- अपने समर्थकों के साथ सचिन पायलट को जन्मदिन की बधाई देने जयपुर पहुंचे। इनमें बड़ी संख्या में नेताओं के साथ उनके समर्थक भी जयपुर आए।

सचिन पायलट कोर टीम के सदस्य वेद प्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर , जीआर खटाना, इंद्रराज गुर्जर, सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे। सभी व्यवस्थाएं संभालने में जुटे थे। विधायक प्रशांत बैरवा, खिलाड़ी लाल बैरवा, मंत्री मुरारी लाल मीणा, पीआर मीणा, हरीश मीणा, इंद्रा मीणा, हेतराम चौधरी, सुरेश मिश्रा , नारायण गुर्जर, मंत्री रमेश मीणा ने भी पायलट को जन्मदिन की बधाई दी। पायलट आवास के बाहर हजारों किलो फूल मालाएं और हजारों बूके का ढेर लग गया। ढ़ोल नगाड़ों और अलगोजों के साथ लोग नाचते गाते पायलट के घर आए। लोगो ने हमारा नेता कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो। राजस्थान का मुख्यमंत्री कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो के नारे लगाए। पायलट भी दिनभर बगैर थके लोगों की शुभकामनाएं स्वीकारते रहे। दिनभर पुलिस को भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.