जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य योजना आरजीएच के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधाओं के भुगतान के लिए 500 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट के प्रावधान को मंजूरी दे दी है। यह राशि आगामी अक्टूबर-नवंबर एवं दिसंबर के लिए स्वीकृत की गई है । राज्य सरकार द्वारा राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना आरजीएचएस के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 23 के लिए ₹1045 का प्रावधान किया गया था। इस राशि का पूर्ण भुगतान विभाग द्वारा किया जा चुका है। इसी क्रम में गहलोत ने आगामी 3 महीनों के लिए आरजी एचएस योजना के लिए 500 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है । इससे राजकीय कर्मचारियों एवं पेंशन धारियों को केस्टलेस उपचार मिल सकेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.