जयपुर। ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर राजधानी जयपुर में कल होने वाले प्रदर्शन को लेकर पूर्व मंत्री हरीश चौधरी प्रेस वार्ता की। जिसमें ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान हरीश चौधरी ने कहा कि बीते 4 वर्षों से ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी आरक्षण में विसंगतियों की वजह से परेशान हो रहे हैं। कई भर्तियों में टॉप रहने के बावजूद भी अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ है। इसको लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन विसंगतियों को दूर करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए। ऐसे में कल 30 सितंबर को जयपुर के शहीद स्मारक पर 10:00 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर के अनेक जिलों से बड़ी संख्या में छात्र शामिल होंगे। इस दौरान हरीश चौधरी ने राजस्थान में राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी घमासान को लेकर कहा कि विधायकों को अपने मन की बात रखने का अधिकार है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी एक परिवार की तरह है और इसमें हाईकमान का फैसला मानने की परंपरा रही है। ऐसे में वह खुद आलाकमान के फैसले के साथ हैं। राजस्थान को लेकर आलाकमान जो भी तय करेगा वह उन्हें मान्य होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.