जयपुर। राजधानी जयपुर में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर रुपए ऐंठने वाले एक शातिर बदमाश को शिप्रा पथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेंद्र सिंह है। आरोपी राजेंद्र सिंह मूल रूप से अलवर का रहने वाला है। जयपुर के अलग-अलग इलाकों में रहकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस ने आरोपी से एक पुलिस की वर्दी फर्जी आई कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। वहीं आरोपी से ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए रुपए भी बरामद कर लिए हैं। परिवादी कमलेश जांगिड़ ने शिप्रा पथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपों के तहत आरोपी राजेंद्र सिंह महावीर नगर स्थित परिवादी के मकान पर गया और यहां पर खुद को एसओजी में तैनात पुलिसकर्मी बताया। इस दौरान आरोपी ने परिवादी को मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 14000 ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। घटना के बाद आरोपी यहां से रफूचक्कर हो गया। कुछ समय बाद ठगी का अहसास होने पर परिवादी ने शिप्रा पथ थाने में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के महज 6 घंटे के बाद ही पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी राजेंद्र सिंह पहले भी फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। कई थाना इलाकों में गिरफ्तार भी हो चुका है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.