सीकर । पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हो जाओ तैयार क्योंकि अब मेहनत करने और पसीना बहाने का वक्त आ गया है । आचार संहिता निकाल दो तो जुल्म की यह सरकार अब साडे 300 दिनों की है । राजे का जयपुर से सीकर जिले की शाकंभरी माता के मंदिर में दर्शन और पूजा की इस दौरान उनका रास्ते में करीब 50 जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।

शाकंभरी माता मंदिर प्रांगण में पंडित केदार नाथ शर्मा के सानिध्य में 51 पंडितों ने पूजा-अर्चना कराई । इस दौरान वसुंधरा राजे ने कहा कि इस सरकार में किसान, व्यापारी, मजदूर और महिलाएं सब दुखी है। मुख्यमंत्री को अतिवृष्टि के 4 दिन बाद याद आया कि शीघ्र मुआवजा देंगे । जबकि गत वर्ष का मुआवजा अब तक नहीं मिला है। किसानों का 10 दिन में कर्जा माफ नहीं हुआ है। बिजली पूरी नहीं मिलने के कारण लोग परेशान है। बिजली का बिल बढ़ा दिया गया है । राजे ने कहा कि दीपावली से पूर्व उनका नव दुर्गा मंदिर में दर्शन करने का लक्ष्य था, आज शाकंभरी माता के दर्शन साथ पूरा हुआ । इससे पूर्व उन्होंने माउंट आबू में अर्बुदा माता , बांसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी, गुजरात में अंबा माता ,भीनमाल में सुंधा माता ,दतिया में पीतांबरा पीठ, देशनोक में करणी माता, बीकानेर में नागणेची माता और आमेर में शिला माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की थी और कांग्रेस के राज को खत्म करने का संकल्प लिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.