सुमेरपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रशासन गांव के संग अभियान का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कुमावत समाज न्याती नोहरा में नगर पालिका अध्यक्ष उषा कंवर राठौड़ , उपाध्यक्ष चतुर्भुज शर्मा, अधिशासी अधिकारी प्रकाश डूडी एवं पार्षद पेपी देवी के सानिध्य आयोजित हुआ।

सोमवार दोपहर के बाद शैलेंद्र देवड़ा उप निदेशक जोधपुर द्वारा शिविर का निरीक्षण कर अब तक हुए शिविर में कामों की प्रगति रिपोर्ट देखी। उन्होंने बताया नगर पालिका प्रशासन को 3000 का टारगेट दिया था ,लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने अब तक 5300 पट्टे वितरण कर चुकी हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा सुमेरपुर नगर पालिका पट्टा वितरण में अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने बताया पट्टा वितरण में नगर पालिका प्रशासन राज्य में दूसरे नंबर पर रही हैं। इसको लेकर जिला स्तर पर नगर पालिका को सम्मान भी मिला है।इस मौके पर इनके हाथों से लाभार्थियों को पट्टे भी वितरण किए। शिविर में पहले दिन 35 पट्टे वितरण हुए हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्ड वासी एवं नगरपालिका कर्मचारी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.