वरिष्ठों के साथ नवोदित पत्रकारों को भी मिला सम्मान

जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब के 31 वें स्थापना दिवस दिवस पर पांच दिवसीय भव्य आयोजन का समापन रविवार को हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री महेश जोशी थे। महेश जोशी ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि वर्षों से लंबित आवासीय योजना का शीघ्रता से निस्तारण कराएंगे। उन्होंने कहा कि वे इस संदर्भ में व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकारों की भावना से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि देश में कॉर्पोरेट घरानों के बढ़ते हस्तक्षेप के बाद मीडिया की भूमिका और बढ़ जाती है।

इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ जलदाय मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने दीप प्रज्वलित कर किया इस मौके पर परिषद के महासचिव रघुवीर जांगिड़ कार्यक्रम के संयोजक और कोषाध्यक्ष राहुल गौतम उपाध्यक्ष पंकज शर्मा गिर्राज गुर्जर एवं प्रबंध कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर अध्यीय उदबोधन देते हुए मुकेश मीणा ने कहा कि राजस्थान में पत्रकार आवास योजना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ही देन है। इससे पूर्व भी प्रदेश में कई योजनाएं आवंटित हुई है। वे मुख्यमंत्री गहलोत जी के कार्यकाल में ही हुई है। पिछली बार भी 570 पत्रकारों का आवास आवंटित कर दिए गए थे लेकिन अचानक आचार संहिता लगने के कारण यह आवास योजना अटक गई । बाद में से कोर्ट में चैलेंज कर दिया गया इसके बाद कुछ अफसरों की गलती से इकोलॅाजिकल जोन में डाल दिया गया। जबकि इसके पास तीन कॅालोनियां काट दी गई। अब पता लगा कि अधिकारियों ने सरकार को गलत जानकारी दी थी ये योजना आज भी इकोलॅाजिकल जोन में नहीं है। अब उम्मीद है कि कम से कम पत्रकारों को भूखंड आवंटित कर उनके लिए सालों बाद ये दीपावली तो शुभ करें।

समारोह के विशिष्ट अतिथि आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मीडिया फ्रेंडली है और वह खुद पत्रकारों की पैरवी करेंगे । मुख्यमंत्री जी से आग्रह करेंगे कि पत्रकारों की आवास की योजना की लॉटरी उनके पिछले कार्यकाल में निकल चुकी है उसका निस्तारण कर समस्या का समाधान करें। समारोह के शुभारंभ पर पत्थर भट्ट मोहन वीणा वादन एवं बनारस के तबला वादक अभिषेक मिश्रा की संगत में सबको मोहित कर लिया ।

इनका हुआ सम्मान

इस अवसर पर स्पेशल मीडिया अवॉर्ड इन जर्नललिज्म 2022 प्रकाश भंडारी, अनिल शर्मा ,जितेश जेठानंदानी ,बेस्ट एडिटर अवार्ड, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अवॉर्ड, 2022 मनोज माथुर, अमित भट्ट , बेस्ट प्रिंट मीडिया रिपोर्टर अवार्ड नरेश वशिष्ट एवं सुरेंद्र स्वामी ,दैनिक भास्कर , संयुक्त पंकज सोनी , स्पेशल अवार्ड इन प्रिंट मीडिया 2022 प्रकाश चंद्र शर्मा,

रोशन लाल शर्मा, ईशमधु तलवार स्मृति पुरस्कार 2022 मनोज वार्ष्णेय, मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड 2022 सचिन सैनी ,भानु प्रताप सिंह, बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर अवार्ड दशरथ सिंह, बीके शर्मा, भारत दीक्षित, डिजिटल मीडिया रिपोर्टर अवार्ड जसवंत सिंह सोलंकी, नीरज शर्मा ,प्रदीप सिंह शेखावत, श्रेष्ठ उप संपादक पत्रकारिता पुरस्कार वसीम अकरम कुरैशी ,अवधेश शर्मा, कैलाश गुर्जर ,नवोदित पत्रकार एवज पांचाल, स्पेशल अवार्ड इन प्रिंट मीडिया 2022 मुकेश पारीक ,विशेष पुरस्कार हरि सिंह चौहान, शंकर शेखर, अरविंद भूटानी ,भारत पारीक, एसएन गौतम, अविनाश शर्मा ,पद्माकर शर्मा, मनोहर लाल शर्मा ,प्रेम शर्मा, जगदीश सोनवाल, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड महेंद्र यादव, रेनू शर्मा बेस्ट वीडियो जनर्लिस्ट अवार्ड बलवीर सिंह राठौड़, संजय , राजू चौधरी ,

बेस्ट फोटोजर्नलिस्ट अवार्ड मनोज , रवि शंकर व्यास ,संतोष शर्मा को माला साल एवं प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रेस क्लब के महासचिव रघुवीर सिंह जांगिड़ ने सभी अतिथियों का सम्मानित होने वाले साथियों का एवं प्रेस क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों का पांच दिवसीय कार्यक्रम में सहयोग देने पर आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.