गुढ़ा फिर लड़ेंगे निर्दलीय या बसपा से चुनाव

गुढ़ा। राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। इस बार उन्होंने विधानसभा चुनावों से पूर्व ही कांग्रेस पार्टी को आईना दिखा दिया है। बल्कि अपने पुराने इतिहास को दोहराते हुए कहा है कि वे हर पांच साल में एक बार जेल का लाइसेंस रिन्यू कराते है। लेकिन इस बार हुआ नहीं। पिछली बार तो बीजेपी सरकार ने उन्हें जेल भेज दिया था। दरअसल राजेंद्र सिंह गुढ़ा झुंझुनूं में मून बाग स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में आए थे।

यहां पर उन्होंने कहा कि वे किसी हाथ या फिर फूल, यानि कि कांग्रेस व बीजेपी के नाम पर नहीं। बल्कि खुद के चेहरे पर चुनाव लड़ते है और जीतते है। लोग उनके कर्मों से उनके साथ आते है। उन्होंने कहा कि वे मंत्री रहे या ना रहे। वे विधायक रहे या ना रहे। लेकिन अंतिम सांस तक लोगों की सुरक्षा उनके न्याय के लिए लड़ते रहेंगे। यह काम उनका पुश्तैनी काम है। जो करते रहेंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जेल का उन्होंने लाइसेंस ले रखा है। जो पांच साल से रिन्यू करवाते है। लेकिन इस बार रिन्यू नहीं हुआ है। पिछली बार तो बीजेपी सरकार ने उन्हें जेल भेज दिया था तो उनसे मिलने के लिए दूर-दूर से लोग आए थे। क्योंकि मैंने कहीं ना कहीं उनकी मदद की थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.