जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने पार्टी से गद्दारी की है। उन्होंने पीसीसी चीफ रहते हुए कांग्रेस की सरकार गिराने का प्रयास किया है। ऐसे में उसे कैसे मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है? आज शाम को कैबिनेट की बैठक होनी है। ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार बड़ा डिसीजन ले सकती है। वहीं राजस्थान में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आने वाली है। खुद सचिन पायलट लगातार राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं ऐसे में टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री गहलोत ने पायलट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस आदमी के पास 10 विधायक नहीं है, जिसने पार्टी से बगावत की हो, उसे गद्दार नाम दिया गया हो, उसे कैसे लोग स्वीकार कर सकते हैं? गहलोत ने कहा कि जिसके कारण हम 34 दिन होटलों में रहे हो, यह सरकार गिरा रहे थे इसमें अमित शाह भी शामिल थे, धर्मेंद्र प्रधान में शामिल थे। इन तमाम बातों के सबूत हमारे पास है ।कैसे विधायकों को ₹10- 10करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया। गहलोत कैंप के द्वारा पायलट को स्वीकार नहीं करने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि जो आदमी गद्दारी कर चुका हो, उसे हमारे एमएलए और मैंने खुद भुक्ता है, 34 दिन होटल में रहे हैं , उनको भी कैसे स्वीकार करेंगे। गहलोत ने कहा कि पायलट के बीजेपी से संबंध को पायलट डिनाए कर सकते है। वह पूरा खेल उन्हीं का था मेरे पास प्रूफ है । हाईकमान की तरफ से अभी तक मुझे पद छोड़ने का कोई इंडिकेशन नहीं है। मैं हाईकमान के साथ हूं। पायलट को स्वीकार नहीं करेंगे। अमरिंदर और मेरे में अंतर है ।अमरिंदर सिंह की तरह में पार्टी से बगावत नहीं करूंगा। अजय माकन और हाईकमान को अपनी फीलिंग बता चुका हूं ।राजस्थान में सरकार आना जरूरी है मैं 3 बार सीएम चुका हूं ।मेरे लिए सीएम रहना जरूरी नहीं है। आप सर्वे करवा लीजिए जिसके नेतृत्व में सरकार आ सकती है ,उसे मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाए । मैं सरकार लाने के लिए जान लगा दूंगा ,लेकिन पायलट को स्वीकार नहीं करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.