जयपुर। ओबीसी आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला हुआ । किसी आरक्षण में नहीं होगी किसी तरह की छेड़छाड़ और भूतपूर्व सैनिकों को मिलेगा श्रेणी वार आरक्षण का फायदा । कैबिनेट की बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और जलदाय मंत्री महेश जोशी, गोविंद राम मेघवाल ने पत्रकारों को बताया कि भूतपूर्वक सैनिकों को श्रेणीवार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। इसमें एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्लूएस के भूतपूर्वक सैनिकों को इसका लाभ मिलेगा। ग्रामीण हस्तशिल्प को संरक्षण मिलेगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी चर्चा की। देश की एकता , अखंडता को लेकर पैदल यात्रा निकाल रहे है। गोविंद मेघवाल ने बताया कि यात्रा 3 दिसंबर को झालावाड़ से प्रवेश करेगी। झालावाड़ से कोटा, बारां होते हुए राजस्थान के अलग – अलग जिलों में जाएगी। सुबह 6 बजे यात्रा शुरु होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.