सिरोही । जिले के शिवगंज तहसील में कार्तिक भील के मामले में मुआवजा देने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। आदिवासी समाज पहले से ही धरने पर बैठा है और आदिवासी समाज के धरने का समर्थन करने भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी आज सिरोही पहुंचे। लेकिन सिरोही से पहले ही मलेला टोल पर उन्हें रोक लिया गया। इस पर विरोध स्वरूप डॉक्टर मीणा मलेला टोल पर ही धरने पर बैठ गए। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मीणा ने राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी आदिवासियों की हितेषी बनती है और दूसरी तरफ आदिवासी युवक की मौत पर सरकार किसी भी तरह की मदद का प्रयास नहीं कर रही है, जिससे आदिवासी समाज में नाराजगी है। उन्होंने सरकार से आदिवासी युवक कार्तिक भीम के परिजनों को सरकारी नौकरी देने और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.