सरदारशहर। राजस्थान के सरदार शहर सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अनिल शर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अनिल शर्मा ने 26000 वोटों से निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक पिंचा को हराया है। अशोक पिंचा भाजपा प्रत्याशी थे और पूर्व में भी भाजपा से सरदारशहर से चुनाव लड़ चुके हैं ।वहीं आरएलपी के अनिल मूंड को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। आपको बता दें कि सरदार शहर में अनिल शर्मा के पिता पंडित भंवर लाल शर्मा के निधन से उपचुनाव हुए हैं ,खुद भंवर लाल शर्मा यहां से लगातार पांचवा चुनाव जीत चुके हैं और हाल ही में उनका निधन होने से यहां पर उपचुनाव हुए हैं ।

कांग्रेस पार्टी के अनिल शर्मा ने जीत की है, लंबे समय से वे अपने पिता के साथ चुनाव मैनेजमेंट संभालते थे, स्थानीय लोगों से सीधा जुड़ाव था । सरदारशहर चुनाव जीतने से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी का बड़ी राहत मिली है ,क्योंकि सरकार के लिए यह लिटमस चुनाव था और लोग सत्ता परिवर्तन से जोड़कर इन चुनावों को देख रहे थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.