जयपुर। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर कहां की गहलोत सरकार प्रदेश के विकास और जनता की सेवा का अपना फर्ज भूल गई है ।सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक प्रदेश के हर व्यक्ति पर करीब ₹87000 का कर्जा हो जाएगा जो राजस्थान के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा है ।हमारी सरकार की जीवनदायिनी योजना ईआरसीपी को गहलोत सरकार ने विवादास्पद बना दिया है । राजे ने कहा कि इतने कर्ज के बावजूद सरकार के 4 साल में विकास का अकाल ही रहा । लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते रहे, सरकार में बैठे लोग कुर्सी के लिए झगड़ते रहे, अपनी गलतियां छुपाने के लिए गहलोत मोदी जी को कोसते रहे ।हमारे प्रदेश में तरक्की की कतार में सबसे आगे की लाइन में है । उन्होंने कहा कि राजस्थान की 4 साल में प्रगति हुई है ।लेकिन भ्रष्टाचार में, महिला और दलित उत्पीड़न में ,गैंगवार में ,गैंगरेप में ,बेरोजगारी में और महंगाई में सरकार आगे रही है । गहलोत सरकार में बेरोकटोक धर्म परिवर्तन होता रहा, देवी देवताओं का अपमान किया गया। सरकारी योजनाओं के नाम बदल रही है ,सच है कि सरकार ने कोई काम नहीं किया। भाजपा एक मुख एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और अभूतपूर्व जीत हासिल करेंगी। हमारे में किसी तरह का नहीं है मतभेद नहीं है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.