जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महात्मा गांधी न्यूनतम आय गारंटी योजना पर रखी अपनी बात मणिपुर जल चल रहा है, अब तक 150 लोग मरे हैं ।लेकिन पीएम  के मुंह से एक शब्द नहीं निकला।मणिपुर के घटनाक्रम की राजस्थान से तुलना करना दुर्भाग्यपूर्ण है और राजस्थान का अपमान है। मणिपुर के घटनाक्रम और  राजस्थान में होने वाले अपराध दोनों की तुलना करना बहुत ही गभीर है। पीएम मोदी को चाहिए वह मणिपुर जाए और मणिपुर में जो जातीय हिंसा हो रही है उसको रोकने का काम करें ।क्योंकि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार है। दोनों सरकारे  पूरी तरह फेल हो चुकी है। यदि वहां कांग्रेस या दूसरी पार्टी की सरकार होती तो अब तक बीजेपी वाले और खुद पीएम ने न जाने क्या कर बैठते ।लेकिन वहां बीजेपी की सरकार होने के कारण इनकी जुबान नहीं खुल रही है और वहां लगातार हिंसा  बढ़ती जा रही है।

महात्मा गांधी ्नयुनतम ्आय गारंटी योजना  उपयोगिता साबित होगी । इससे लोगों को कम से कम रोजगार मिल सकेगा। कानून बनने से प्रदेश के हर व्यक्ति को रोजगार की गारंटी मिल सकेगी ।गहलोत ने पीएम मोदी से अपील है कि वे अपने ज्ञान का संसाधनों का उपयोग कर देश में इस तरह की योजना को लागू करें जिससे आम आदमी को रोजगार की गारंटी मिल सके। विदेश में हमारी सरकार बनती है तो उसे लागू करेंगे सरकार में मंत्री तो अलग बात है राजस्थान में तो हमने  लागू कर दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.