नागौर। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को नागौर के अमरपुरा स्थित संत  लिखमीदास जी धाम मंदिर में दर्शन किए। 

इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि लोक देवता एवं संतजन हमारी संस्कृति एवं संस्कारों की पहचान हैं। उनके द्वारा मानव कल्याण एवं समाज उत्थान के कार्यों को हमेशा याद किया जाता है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने देश की प्रेरणादायी संस्कृति, संस्कारों एवं सकारात्मक विचारों को आने वाली पीढ़ियों में भी पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.