जयपुर। शब ए बारात पर्व के मौके पर मस्जिदो , दरगाह शरीफ में कब्रिस्तानो में विशेष रोशनी सजावट इंतजाम रहें, धार्मिक स्थालो को रंगीन रोशनी से सजाया गया। वाहिद यजदानी ने बताया कि जहां रात भर अकीदत मंद धर्मावलंबी रात भर खुदा की इबादत की । अपने पूर्वजों की मगाफिरत की दुआ की। शबे बरात में रात में इबादत दिन में रोजा रखते हैं । इफ्तार घर-घर में दुआ के आयोजन की मर्द और औरत नमाज मग़रिब 20 रकात नफिल नमाज अदा की । इस तरह की हर रकात में सूरह फातिहा के बाद 10 बार सूरह इखलास पढ़े ,घरों में मीठे हलवा पकवान बनाकर अपने रिश्तेदार और गरीब लोगों को वितरण किया । अपने घरों में नियाज़ फातेहा इसके साथ ही रात भर इबादत दरगाह शरीफ में अपनी हाजिरी दी और कब्रिस्तान जाकर ,अपने पूर्वजों की मजार, पर दुआ की।

जिसे दुनिया भर के मुस्लिम लोग धूमधाम से मनाते हैं । ऐसा माना जाता है कि इस रात खुदा के यहां क्षमा और दया के दरवाजे खुल जाते हैं ।इस रात को प्रायश्चित की रात के रूप में मनाया जाता है ।अल्लाह ताला से हुजूर सल्लल्लाहु वसल्लम के वसीले से देश के तरक्की खुशहाली के इंसानियत मानवता भाईचारा के लिए दुआ मांगी जाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.