जयपुर । जयपुर रनरस और जय क्लब की और से रन फॉर हेल्थ का आयोजन फोर्टिस हॉस्पिटल और एब्डोमिनल केंसर ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया । जयपुर रनरस क्लब के को फाउंडर मुकेश मिश्रा और रवि गोयनका ने बताया की रन फॉर हेल्थ की शुरआत जय क्लब से सुबह 6 बजे हुई, जिसमे दोनों क्लब के मेंबर्स ने शिरकत की , और 5 और 10 किमी की दौड़ लगायी । जय क्लब के सचिव मनोज दासोत , कार्यकारी सदस्य अंशुल जैन , जयपुर रनरस क्लब की अध्यक्ष डॉक्टर साधना आर्य ,कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण तिजारिया ने सभी फिनिशरस को मैडल देकर सम्मानित किया।
जय क्लब के सचिव मनोज दासोत ने इस अवसर पर कहा की जय क्लब अपने मेंबर्स को फिजिकली एक्टिव , फिट और हेल्दी रखने के लिए जयपुर रनरस के साथ इसी प्रकार ओर् भी इन्वोल रहेगा और कुछ और एक्टिविटी का आयोजन करेगा।
रन की कोर्डिनेटर भावना पारीक ,आस्था पारिक और नरेन्द्र कुशवाहा ने बताया की आज हुई रन में आगामी 19 मई को एब्डोमिनल केंसर डे पर आयोजित होने वाली वाक के लिए क्लब मेंबर्स को जानकारी दी गयी। एब्डोमिनल केंसर के खिलाफ इस मुहीम से जयपुर राइट्स को जोड़ने का आह्वान किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.